Uncategorized
रेनुकूट पुलिस चौकी क्षेत्रान्तर्गत कच्ची शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार।

(मोहम्मद शाहेनूर हसन,”क्राइम जसूस”)
जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्रान्तर्गत रेनुकूट पुलिस चौकी अंतर्गत 2 मार्च को
चौकी रेणुकूट पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त ध्रुव निषाद पुत्र राम प्रिय निवासी वार्ड नम्बर 11 शिवा पार्क रेणुकूट थाना पिपरी एवं राजकुमार वाल्मिकी पुत्र स्वर्गीय महावीर प्रसाद निवासी एच 994 हिण्डोल्को कॉलोनी, रेणुकूट, थाना पिपरी, सोनभद्र के कब्जे से 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।