हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड में आयोजित फायर ड्रिल एवं रेस्क्सू प्रतियोगिता में फैब्रिकेशन अव्वल ।

(मोहम्मद शाहेनूर हसन,”क्राइम जसूस”)
रेनुकूट/सोनभद्र। 06 मार्च 2021, हिण्डाल्को रेणुकूट में चल रहे 50वें सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को रेस्क्यू एवं फायर ड्रिल प्रतियोगिता का आयोजन हिण्डाल्को सेफ्टी ग्राउन्ड में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कुल चार टीमों -अल्युमिना, रिडक्शन, फैब्रिकेशन व को- जेनेरेशन, यूटीलिटीज एवं प्रोजेक्ट ने भाग लिया ,फायर सेफ्टी प्रतियोगिता में अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कर प्रतिभागियों द्वारा आग बुझाया गया ।
जिसमें फैब्रिकेशन की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतियोगिताओं की शुरुआत सुबह 10 बजे सेफ्टी ग्राउंड में की गई जहां फैब्रिकेशन प्लांट की टीम की ओर से अजेन्द्र सिंह, इरफान अली, आर. के. पाल, अल्युमिना प्लांट की ओर से उधम पाल, सूर्यदीप, आर्यन यादव ने तथा यूटीलिटीज प्लांट की ओर से अभिषेक कुमार, श्याम सुन्दर एवं मिथिलेश ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फैब्रीकेशन, द्वितीय अल्युमिना स्थान तथा तृतीय स्थान यूटीलिटीज को मिला। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में सुरक्षा विभाग के प्रमुख कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना, डॉ. धर्मेन्द्र चौधरी एवं परचेज विभाग के प्रमुख अजय कुमार ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन पीयूष मिश्रा व अनिल सिंह ने किया। प्लांट के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। विजयी टीमों के नामों की घोषणा रिडक्शन प्लांट के हेड जे. पी. नायक द्वारा की गई। अंत में सेफ्टी विभाग के प्रमुख मुकेश मित्तल ने सभी जजों को धन्यवाद दिया एवं प्रतियोगी टीमों को उनके सफल प्रदर्शन पर शुभकामनाएं भी दीं।