Uncategorized
रेनूकूट में मुर्द्धवा बीजपुर रुट पर संचालित प्राइवेट बस स्वामियों की मीटिंग हुई।

(राजू खान,”क्राइम जासूस”)
रेनूकूट/सोनभद्र ।
जनपद सोनभद्र के रेणुकूट में मुर्धवा से बीजपुर चलने वाली प्राइवेट बसों के स्वामियों द्वारा एक मीटिंग मनसा चित्र मंदिर के प्रांगण में की गई।
जिसमें उनके द्वारा बस के रूटीन संचालन संबंधी विषयो पर चर्चा व मंथन किया गया । प्राइवेट मोटर समिति की मीटिंग के इस मीटिंग में लालता प्रसाद जयसवाल, बालेश्वर सिंह ,विशाल सिंह ,प्रमोद कुमार, अरुण सिंह ,अरविंद सिंह ,राजू खान आदि लोगों ने हिस्सा लिया।