Uncategorized
सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद सहाबुद्दीन की मरने की खबर कोरी अफवाह।।

नई दिल्ली. बिहार के चर्चित बाहुबली और सीवान लोकसभा सीट से सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से मृत्यु की खबरों को तिहाड़ जेल प्रशासन ने अफवाह करार दिया है।
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को जेल प्रशासन की ओर से अफवाह बताया गया है। जेल प्रशासन ने कहा है कि पूर्व सांसद की हालत गंभीर है, उनका दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें बिहार के चर्चित बाहुबली नेता की कोरोना की वजह से मौत की खबरें आ रही थीं, जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इन खबरों का खंडन किया गया।
ANI ने इस खबर को ट्वीट किया था ,जिसे अब ANI के द्वारा डिलीट कर दिया गया है ।