Uncategorized
सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन अब नहीं रहे ,इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के श्री तेजस्वी यादव ने फेसबुक के माध्यम से दी।

नई दिल्ली. बिहार के चर्चित बाहुबली और सीवान लोकसभा सीट से सांसद रह चुके मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण से निधन की खबरों आ राही है । मोहम्मद शहाबुद्दीन के फेसबुक पेज की तरफ से भी इस संबंद में इशारा मिला। इसकी पुष्टि बिहार के नेता प्रतिपक्ष राष्ट्रीय जनता दल के श्री तेजस्वी यादव ने की।
इसकी जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के श्री तेजस्वी यादव ने लगभग 1:15 मिनट पर अपने एक फेसबुक पोस्ट और ट्वीटर के माध्यम से दिया ।
इसके पहले आज सुबह भी एक खबर इसी से संबंधित आई थी ,जिसका बाद में खंडन कर दिया गया था। परंतु अभी जो खबर आई है उसके अनुसार श्री तेजस्वी यादव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि सिवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन अब नहीं रहे।