हीराचक गाँव में महीनों से हैंडपंप खराब, अधिकारी बेखबर ||

सेराजुल हुदा -क्राइम जासूस
दुद्धी -सोनभद्र | स्थानीय ब्लॉक से महज 5 किलोमीटर के फासले स्थित ग्राम पंचायत पोलवा गाँव में महीनों से हैंडपंप खराब पड़ा है |इस भीषण गर्मी में पानी के लिए गाँव वालों का एकमात्र सहारा हैंडपंप होता है, लेकिन अधिकारीयों के सुधि न लेने से वो भी महीनों से खराब पड़ा है |
जबकि मजे की बात ये है कि हीराचक गाँव हमारे सदर विधायक भूपेश चौबे जी का गाँव है| फिर भी पानी के लिए वहाँ के ग्रामीणों का बुरा हाल है इस संदर्भ में एडियो पंचायत व सेकेट्री भी निष्क्रिय भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं | हैंडपंप मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने सूचना सचिव को दिया लेकिन इस पर आज तक एडियो पंचायत और सेकेट्री का ध्यान नही गया |जबकि जिला प्रशासन द्बारा पेयजल संबंधित दिशा निर्देश गाँव गाँव में जारी किये गए हैं लेकिन इसका भी पालन ठीक ढंग से नहीं हो रहा है | हीराचक गाँव के ग्रामीणों राम प्यारे भूइयां , राजेश भूइयां, रमेश भूइयां, अजय कुमार गुप्ता, रामनिहोर भूइयां ने अधिकारियों को आगाह किया है कि अगर खराब हैंडपंप जल्द से जल्द नहीं ठीक नहीं होता तो वे लोग बाल्टी, डब्बा लेकर प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे |