गरज चमक के साथ आयी तेज आंधी तूफान के साथ बरसात से ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान
दुद्धी( रवि सिंह)आज गुरुवार को दोपहर करीब 2:30 बजे नगर और आसपास के इलाकों गरज चमक के साथ तेज आंधी और तूफान के साथ करीब आधे घंटे की बारिश हुई जिससे मौसम का मिजाज बदल गया और पारा लुढ़क गया तेज हवाओं के साथ मौसम में नमी आ गई बारिश होने से लोग घरों में दुबक गए समाचार लिखे जाने तक बूंदाबांदी के साथ बरसात होता रहा। तेज हवा होने से आम के फसल को जहां भरपूर नुकसान हुआ ,हवा के तेज दबाव से पेड़ से तमाम आम जमीन पर गिर पड़े जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ ,ग्रामीण क्षेत्रो में कई पेड़ धरासायी हो गए|ब्लॉक क्षेत्र तुर्रीडीह गांव में राजेंद्र प्रसाद पुत्र माता प्रसाद का घर तेज हवाओं व आंधी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया घर के चार कमरों
के छत पर डाली गई ऐस्बेस्ट सीट क्षतिग्रस्त हो गया और गृहस्थी का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया ,आंधी के बाद बरसात के कारण घर मे रखा अनाज भी भीग गया और बहुत सामान खराब जो गया|