Uncategorized
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी,मौत ।

पिपरी/सोनभद्र :- पिपरी थाना क्षेत्र के रिहंद बांध स्थित श्मशान घाट के समीप 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। सोमवार की दोपहर बांध के समीप बने श्मशान घाट के पास पेड़ से लटकता युवक का शव देखकर सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए दुद्धी भेजा। पिपरी थाने के एसएसआई अफरोज आलम ने बताया कि 25 वर्षीय विक्की कुमार पुत्र शिवलाल, निवासी सब्जी मंडी रेणुकूट ने श्मशान घाट के समीप पेड़ के सहारे फांसी लगा लिया। जिसका शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए दुद्धी भेज दिया गया।