बिना थके दिन रात काम पर दिखते हैं एडिशनल एस.पी. शामली।

(शामली/उत्तरप्रदेश)
जनपद शामली के ए.एस.पी. श्री ओपी सिंह एक पल भी आराम के मूड में दिखाई नहीं दे रहे हैं।दिन-रात क्षेत्र में घूमते हुए पुलिस थानों का निरीक्षण करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज शामली थाने में खुद ही जन सुनवाई करते दिखे ।
उनके द्वारा बीते दिनों देर रात बाबरी थाने पहूच कर निरीक्षण किया गया था और उन्होंने थाने के निरीक्षण के साथ-साथ पुलिसकर्मियों को खुद को कोरोना से बचाने के उपाय भी बताया था ।
बाबरी थाना की कार्यप्रणाली व व्यवस्थाओं को देखकर थाना अध्यक्ष की तारीफ करने से भी नहीं चूके श्री ओपी सिंह, क्योंकि जनपद शामली का मात्र एक थाना बाबरी ही ऐसा थाना है जो सबसे सुंदर और अपने अलग ढंग से कार्य करने के लिए जाना जाता है। भारत सरकार द्वारा बाबरी थाना अध्यक्ष को सम्मानित भी किया जा चुका है । बाबरी थाना अध्यक्ष नेमचंद सिंह की कार्यकुशलता की तारीफ हर कोई करता दिखाई देता है।आज ए.एस.पी.श्री ओ.पी. सिंह द्वारा आज शामली थाने पर आए फरियादियों की जन सुनवाई किया गया और त्वरित निस्तारण हेतु उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।