Uncategorized
ब्लाक प्रमुख ने 5 जरूरतमन्दो को व्हीलचेयर वितरण किया ।
(सत्यपाल सिंह, क्राइम जासूस)
म्योरपुर/सोनभद्र
म्योरपुर विकास खण्ड परिसर में मंगलवार को ब्लाक प्रमुख मॉन सिंह गोड़ व खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा में सँयुक्त रूप से 5 असहाय लोगो को व्हीलचेयर वितरण किया ।
व्हीलचेयर पा लोगो के चेहरे चमक उठे ब्लाक प्रमुख श्री गोड़ ने कहा कि सरकार की मंशा है समाज के अन्तिम ब्यक्ति को सरकारी लाभ मिले प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीणों को लाभ दिया जा रहा ह
खण्ड विकास अधिकारी निरंकार मिश्रा ने कहा कि ऐसे जो भी ग्रामीण वंचित रह गए है अपने ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क करें उन्हें भी शाशन से मिलने वाले योजनाओं को दिया जाएगा इस दौरान समाज सेवी सुधीर कुमार,मॉनबहादुर,आर्यन सिंह आदि मौजूद रहे।