Uncategorized

सपा सरकार बनी तो यू.पी.में उपभोक्ताओं को तीन सौ यूनिट बिजली नि:शुल्क ,महिलाओं को मिलेगा दो हजार रुपये महीना- अविनाश कुशवाहा ।

(जयदीप गुप्ता ,क्राइम जासूस)

कोन/सोनभद्र।

समाजवादी पार्टी के पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा ने शनिवार को देवाटन व कोन में आयोजित संवाद एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार में खुब विकास कार्य हुये, जनहित की योजनाओं का लाभ हकदारों को मिला,उनके द्वारा मौजूदा उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में जनहित की योजनाएं प्रभावित हुई है ।

उन्होंने सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सिंचाई व्यवस्था के लिए कोन क्षेत्र में कनहर परियोजना को लाने का काम सपा सरकार ने ही किया है, मगर वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों के चलते यह कार्य प्रभावित है, यही नहीं सपा सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए अन्य कार्य भी युद्ध स्तर पर किए, उन्होंने आगे यह भी कहा कि सपा सरकार द्वारा जारी समाजवादी पेंशन को वर्तमान भाजपा सरकार ने बंद कर महिलाओं के साथ अन्याय किया है, किंतु सपा सरकार बनते ही यह पेंशन फिर चालू हो जाएगी और पात्र महिलाओं को प्रतिमाह दो हजार रूपये उनके खाते में भेजा जाएगा।

पूर्व सदर विधायक ने यह भी वादा किया कि सपा सरकार बनी तो तीन सौ यूनिट मुफ्त में बिजली दी जाएगी, कन्या विद्याधन, हाई स्कूल एवं इण्टर पास विद्यार्थियों को पहले जैसी ही सुविधाएं मिलेगी, उन्होंने कहा कि जितना काम सपा सरकार ने किया है उतना काम किसी भी सरकार ने नही किया और भाजपा सरकार सभी मुद्दे पर फेल है, इसकी घोषणा हवा-हवाई साबित हो रही है, श्री कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ होते हैं, इनके बल पर ही संगठन मजबूत होता है और हर काम सफल होता है, ऐसे में सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाएं और गांव-गांव, घर-घर जाकर सपा सरकार तथा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपलब्धियों को बताएं, इस मौके पर राजू भारती बुल्लू यादव, सुनील कुशवाहा, विशंभर कुशवाहा, सुनील गौड, आनंद खरवार, श्यामविहारी गौड़,अजय जायसवाल,संतोष पासवान, सतीश प्रजापति, राजिकअली, जियाउद्दीन,अनुज त्रिपाठी, बिंदेश्वरी चेरो, मुकेश यादव, छविंदर चेरो, लक्ष्मी जयसवाल, हीरालाल यादव, मनोहर लाल, सईद कुरैशी,विजय शंकर जायसवाल, रमेश यादव समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता गण आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button