आदित्य बिड़ला इण्टर कालेज, रेणुकूट में मनाया गया हिन्दी दिवस।
रेणुकूट/सोनभद्र।
14 सितम्बर को हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कालेज, रेणुकूट में मंगलवार दिनांक 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल ने माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। तदोपरान्त छात्राओं ने संगीत शिक्षिका ज्योति मिश्रा व पुष्पिता पाठक द्वारा तैयार कराया गया एक खूबसूरत भजन ‘‘माँ शारदे कहाँ है तू’’ प्रस्तुत किया गया ।
इस अवसर पर हिन्दी की उपयोगिता, इतिहास और महत्व को बतलाते हुए शिक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय, डा0 शरद चन्द्र पाण्डेय, डा0 बबलू कुमार भट्ट, संतोष कुमार शर्मा व शिक्षिका शबाना के साथ-साथ छात्र साहिल जायसवाल, शिवम पाण्डेय, कैलाश नाथ यादव व छात्रा प्रगति सिंह, नन्दिनी, साक्षी और प्रियल पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए आधुनिक जीवन में हिन्दी की आवश्यकता एवं राष्ट्र व समाज के निर्माण में उसकी भूमिका के विषय में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जलज मालवीय ने किया जबकि वरिष्ठ शिक्षक सुरेश चन्द्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कोरोना महामारी के दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत सम्पन्न इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।