दुद्धी कस्बा के म्योरपुर तिराहा पर नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का एसपी ने किया उद्घाटन । आम जनता को सुगम व सरल रूप से मिलेगी समस्याओं को लेकर सुविधा ।
(रवि सिंह,”क्राइम जासूस”)
दुद्धी/ सोनभद्र|
मंगलवार की दोपहर जनपद सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने क़स्बे के म्योरपुर तिराहे पर नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का रिबन काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया।
एसपी ने कहा कि यहां क़स्बा इंचार्ज बैठकर अपना काम करेंगे और लोगों को इससे काफी सहूलियत मिलेगी,उन्होंने कहा कि यह तिराहा जल्द ही सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा।
जिससे वाहनों की आवाजाही सहित अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर बनी रहेगी|इस दौरान प्रबुद्धजनों से वार्ता के दौरान एसपी ने कहा कि दुद्धी में महिला थाना खोले जाने को लेकर भूमि की तलाश की जा रही है अभी यह थाना वैकल्पिक रूप में कोतवाली दुद्धी से चलाई जा रही है ।
एसपी ने कहा की इसके लिए लगभग एक बीघा भूमि की तलाश की जा रही है जिस पर प्रबुद्धजनों तहसील के सामने स्थित स्टेट की भूमि कृषि मंडी के सामने रोड खाते की भूमि सहित टाउन क्लब मैदान के समीप स्थित स्टेट की लंबी चौड़ी भूमि पर जिलाधिकारी से ऑर्डर करवाकर इसका निर्माण कराये जाने का सुझाव दिया|
इस दैरान एडिश्नल एसपी राजीव प्रताप सिंह ,सीओ राम आशीष यादव , नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरी , मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू , जिला मंत्री दिलीप पाण्डेय , व्यापार मंडल अध्यक्ष अक्षयबरनाथ गुप्ता,कन्हैया अग्रहरी , प्रेमनारायण सिंह उर्फ मोनू , सुमित सोनी ,बबलू केशरी आदि लोग मौजूद रहे|इसके उपरांत कोतवाली पहुँचे एसपी में बंदी गृह , मालखाना , दिवान कक्ष , महिला थाना कक्ष , मेस , व कोतवाली में नवनिर्माणाधीन बिल्डिग का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश मातहतों को दिए| उन्होंने महिला थाना में तत्काल कम्प्यूटर लगवाए जाने का प्रभारी निरीक्षक को दिए|