Uncategorized
रेनूकूट व्यपार मंडल के अध्यक्ष सूरज ओझा हो सकते है अपना दल एस में शामिल ।

रेनूकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के पिपरी में आज श्री नंदलाल वर्मा प्रदेश सचिव अपना दल (एस) के नेतृत्व में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय महासचिव एवम सदस्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री राजेंद्र पाल का पिपरी आगमन पर अपना दल यस के कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर व्यपार मंडल के अध्यक्ष श्री सूरज ओझा की उपस्थिति यह संकेत दे रही है कि हो सकता है सूरज ओझा अपना दल एस क् दामन थामे ।