Uncategorized
*अजगर ने नील गाय के बच्चे को बनाया निशाना ग्रामीणों में मचा दहशत।*
सरफूदीन सलखन सवाददाता
गुरमा/सोनभद्र। स्थानिय रेंज के ग्राम पंचायत कुरहुल में धान के खेत मे निकला अजगर देख ग्रामीणों में दहसत फैल गई अजगर ने नील गाय के बच्चे को अपना निवाला बना कर आधा गटक गया। यह देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा गुरमा रेंजर चन्द्रप्रकाश तिवारी को दी, मौके पर पहुंची वन दरोगा एस के दिक्षित ने बताया कि बहुत ही अजगर विशाल और दुर्लभ प्रजाति का अजगर है उसे पकड़ने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है