उत्तर प्रदेश

ओझवा नाला पहाड़ी पर धड़ाधड़ उड़ाए जा रहे जंगल ,विभाग बेखबर

कई बीघा का प्लांटेशन किया साफ़ ,क्षेत्र हुआ उजाड़

पर्यावरण प्रेमियों ने चीफ का ध्यान आकृष्ट कर उठाई जांच की मांग

दुद्धी(रवि सिंह)सोनभद्र| रेनुकूट वन प्रभाग के विंढमगंज रेंज के अंतर्गत बोधाडीह के ओझवा नाला पहाड़ी पर कई बीघा के प्लांटेशन को लोगों ने धडाधड उड़ा दिया है जिससे कई बीघा का प्लांटेशन साफ हो गया और पहाड़ी उजाड़ हो गयी है ,लोगों ने लकड़ियों को काटकर उसके ठूंठों को जला भी दिया है जिससे अवैध कटान की कहानी मिट जाए | अवैध कटान से ओझवा नाला पहाड़ी पर कई बीघा का जंगल उजाड़ होने चला है और महकमा के कान में ज़ु तक नहीं रेंग रहा ,इसलिए वन विभाग बेखर बन बैठा है ,पर्यावरण कार्यकर्ता रमेश ,प्रमोद ,जमुना ,रामनारायन आदि का कहना है कि जब लबें रोड जंगलों का यह हाल है तो अंदर के हिस्से में क्या हाल होगा इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है ,पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने मुख्य वन संरक्षक मिर्जापुर का ध्यान आकृष्ट कर कटे अपरिपक्व पेड़ो की जांच की मांग की है साथ ही अवैध कटान में संलिप्त लोगों के खिलाफ व संलिप्त जिम्मेदारों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग उठाई है|

” जंगल का पेड़ वन विभाग की पेड़ वन विभाग की संपत्ति है चाहे किसी भी प्रजाति का हो ,अभी मामले की जानकारी आपसे हो रही है ,मैं स्वयं मौका का मुआयना करूंगा और प्रभावी कार्रवाई अमल में लाऊंगा|”
मनमोहन मिश्रा(प्रभारी डीएफओ)
रेनुकूट वन प्रभाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button