Chopan::भाजपा ओबरा विधानसभा 402 का वर्चुअल रैली 20 को
Chopan::भाजपा ओबरा विधानसभा 402 का वर्चुअल रैली 20 को
चोपन(संवाददाताअशोक मद्धेशिया)भाजपा मंडल चोपन के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहां कि राष्ट्रीय व प्रदेश हाईकमान के निर्देश पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे जी के नेतृत्व में ओबरा विधानसभा 402 का विधानसभा वर्चुअल रैली समय 12:00 से होगा इसमें सभी भाजपा चोपन मंडल के सेक्टर बूथ के पदाधिकारी व सदस्य सभी लोग कल 12:00 बजे से वर्चुअल विधानसभा रैली को सुने और अपने अगल-बगल के लोगों को जागरूक करके सुनाएं जिसका लाभ सभी को मिले भाजपा के माननीय सांसद जगदंबिका पाल जी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे जिसमें विकास कार्य से संबंधित व केरोना से रोकथाम
तथा शासन द्वारा क्या क्या इस महामारी के लिए आम जनता को सुख सुविधा मुहैया कराया गया है इसके बारे में माननीय सांसद जी विस्तृत जानकारी देंगे अतः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप लोग जूम एप डाउनलोड करके घर बैठे माननीय सांसद जी के संबोधन को सुनें और लाभ उठाएं