रेनूकूट पुलिस चौकी पर होली व शब-ए-बरात को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न।

पिपरी/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के पिपरी सर्किल क्षेत्रान्तर्गत रेनूकूट पुलिस चौकी पर होली व शब-ए-बरात त्योहार को लेकर पिपरी क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। क्षेत्र में पर्व त्यौहार के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने पर चर्चा की गई। क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह आपसी सद्भाव और भाईचारे का भी प्रतीक है। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम भाईयों का शब-ए-बरात पर्व भी है। इसे सभी सौहार्द पूर्वक मनाएं और दोनों पर्व त्योहार की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना व मुस्तैद है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पिपरी थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह, रेनूकूट चौकी इंचार्ज आशीष कुमार पटेल के मजूदगी में हुई।
पीस कमेटी बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बहाल रखने हेतु विभिन्न सुझाव दिए।पिपरी क्षेत्राधिकारी श्री प्रदीप सिंह चंदेल, थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने सभी लोगों से अपील किया कि क्षेत्र में यदि कोई अराजक तत्व दिखते हैं तो तत्काल पुलिस को सूचित करें और पर्व त्यौहार को सौहार्द के साथ खुशियां बांटते हुए मनाए।उन्होंने यह भी कहा कि लोग मादक पदार्थों के सेवन के बाद कोई बाइक ना चलाये नही तो गाड़ी सीज की जाएगी और जूरमान भी किया जाएगा और अगर कोई शराब बेचते हुए होली के दिन मिलेगा उसपर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
वही पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल ने कहा कि होली के दिन 12 बजे तक लोग होली खेले और 12 बजे के बाद जुमा का दिन होने के कारण नमाज़ पढ़ने वालों का ख्याल रखा जाए,उनके द्वारा डी जे पर भद्दा गाना न बजाने का अनुरोध किया गया।
शब-ए-बरात के दृष्टिगत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने कब्रिस्तान और उसके रास्ते की सफाई करने की बात कही।
इस अवसर पर रेनूकूट नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी डॉक्टर अनीता शुक्ला, रेनूकूट नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती निशा सिंह, श्रीमती बिंदु गिरी,विश्व हिंदू परिषद के मनोज सिंह, अमरेन्द्र सिंह, पिपरी नगर पंचायत सभासद अख्तर अली, पिपरी जमामस्जिद सदर सलाउद्दीन,कमरुदजम,रियाज़ खा, आशीष सिंह, मुन्ना जी (नगर पंचायत पिपरी),नौशाद मिया,सैयद अंसारी आदि लोग शामिल रहे।