Uncategorized

सीडीओ के निरीक्षण में सात स्वास्थ्य कर्मी मिले अनुपस्थित,वेतन रोकने का आदेश।

म्योरपुर/सोनभद्र।

(सत्यपाल सिंह,”क्राइम जासूस)
शुक्रवार को सीडीओ अमित पाल शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया और मातहतों को तमाम दिशा निर्देश दिए।

सीडीओ के अचानक सीएचसी पहुंचने पर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा-तफरी मची रही। सीडीओ ने सबसे पहले उपस्थित पंजिका की जांच की जिसमें एएनएम,बीसीपीएम,लैब टैक्नीशियन सहित सात स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के वेतन रोकने का निर्देश दिया।

इसके बाद सीडीओ अमित पाल शर्मा ने ओपीडी कक्ष,दवा वितरण कक्ष,दवा संग्रह कक्ष, टीकाकरण कक्ष, इंजेक्शन कक्ष,भर्ती वार्ड, डाट्स सेंटर, आईसीटीसी सेंटर, मलेरिया जांच कक्ष,प्रसव कक्ष आदि का निरीक्षण किया।वहीं जांच के दौरान अस्पताल परिसर और शौचालयों में गंदगी देख सीडीओ ने गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधितों को जमकर फटकार लगाई। मौजूद चिकित्सक डा० शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि यहां पर सफाई कर्मियों की कमी है।इस पर सीडीओ ने सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाने की बात कही।प्रसव कक्ष की जांच के दौरान महिला चिकित्सक की नियुक्ति और आवश्यक उपकरणों की कमी की भी बात स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बताई गई जिनका लिस्ट बनाकर जल्द ही उपलब्ध होने का आश्वासन दिया। आशा कार्यकत्रियों को मिलने वाले मानदेय की भी जानकारी संबंधितों से ली। इससे पूर्व सीडीओ अमित शर्मा ने म्योरपुर ब्लाक परिसर में निर्माणाधीन ईएचआर बिल्डिंग का भी निरीक्षण कर संबंधितों को तमाम निर्देश दिए।मौके पर डीपीआरओ विशाल सिंह, डीपीओ अजीत सिंह,बीडीओ म्योरपुर नीरज तिवारी,एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा,डा० राजन सिंह पटेल, विरेन्द्र कुमार, उमाशंकर पांडेय,हरिगेंद,संतू समेत तमाम स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

*पड़री ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से समस्याओं का हाल*

सीडीओ अमित पाल शर्मा ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत पड़री का दौरा किया और ग्रामीणों से रूबरू होकर मिलने वाली मूलभूत बाबत जानकारी ली।उन्होंने पड़री ग्राम पंचायत के कमरीडाड़,तीनपहरी,बोदराडाड़,लोटान,कोइलरगड़ई टोले के ग्रामीणों से पानी की समस्या, स्वास्थ्य सुविधाएं,नरेगा में मिलने वाले काम के बारे में जानकारी ली।उन्होंने ग्राम प्रधान को रोजाना टैंकर से जलापूर्ति करने का निर्देश दिया।साथ ही गांव में खराब पड़े हैंडपंपों को ठीक करने निर्देश दिया।इस दौरान सीडीओ ने बराईडाड़ में बन रहे जूनियर हाईस्कूल तथा रेन हार्वेस्टिंग का भी निरीक्षण किया।इस दौरान ग्राम प्रधान सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button