सोनभद्र

उपजिलाधिकारी ओबरा के आश्वासन पर प्रीत नगर बचाओ संघर्ष समिति का धरना समाप्त

अशोक मदेशिया
संवाददाता
चोपन/सोनभद्र।प्रीतनगर बचाओ संघर्ष समिति के तत्वधान के पांचवे दिन प्रीतनगर बचाओ समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रेवाल पार्क चोपन में पांचवे दिन धरना चल रहा था जिसमे इस अनशन में संघर्ष समिति के एक सूत्रीय मांग को लेकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में कार्मिक अनशन पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठे थे । अनसन कारियों कि मांग यह थी कि केंद्र सरकार चोपन में रेलवे द्वारा विस्तारित अधिग्रहित भूमि पर बने घर मकानों के रहवासियों को उक्त भूमि पट्टे पर आवंटित करें अथवा उक्त भूमि को आबादी क्षेत्र घोषित करने के लिए राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से आदेशित करें ताकि चोपन नगर के अमन एवं शांति का माहौल कायम हो सके।धरने पर
उपजिलाधिकारी ओबरा राजेश कुमार सिंह ने प्रीतनगर वासियों से घंटों उनके समस्या को गंभीरता पूर्वक सुना और कहा की यहा की समस्या मेरे संज्ञान में नहीं थी आज आप सबके द्वारा संज्ञान में आया है जिसको गंभीरता पूर्वक लिया और आश्वाशन दिया की रेलवे द्वारा कोई निर्णय के बाद भी कार्यवाही किया जायेगा। आपके इस ज्ञापन के माध्यम से रहवासी लोगों की समस्या को डी०एम० सोनभद्र के समक्ष रखते हुए प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री, रेलवे मंत्रालय व विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा जिस बात पर संघर्ष समिति द्वारा 3 माह का समय कार्यवाही हेतु दिया गया ।उपजिलाधिकारी के लिखित आश्वासन पर धरना समाप्त किया
इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष संजीव गुप्ता,विनोद त्रिपाठी, कमल किशोर,दिव्य विकास सिंह, मंसूर आलम,देवेंद्र विश्वकर्मा, रोहित सिंह,अशुतोष भारती रामलखन, बलबीर,सूरज सिंह,मनोज सिंह,रामलाल गुप्ता, बुल्ली,सुरेंद्र सिंह,सत्तू सिंह,देव कुमार,रामचंद्र विश्वकर्मा व अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button