Uncategorized

रेणुकूट से हज के लिए लोग हुए रवाना।

रेणुकूट/सोनभद्र।
2 साल कोरोना काल में पाबंदियों के चलते हज की यात्रा बंद थी पर इस साल करोना गाइडलाइन में छूट मिलने के बाद हज जाने का सिलसिला पुनः शुरू हो गया।

जनपद सोनभद्र से रेणुकूट में इस साल हज यात्रा पर 4 लोग जा रहे है।जिसमें रेणुकूट जामा मस्जिद के पेशिमाम हाफिज व कारी रियाजुद्दीन अपने अहिल्या (धर्म पत्नी) के साथ एवं जामा मस्जिद रेणुकूट के पूर्व चेयरमैन पीर मोहम्मद अपने अहिल्या (धर्म पत्नी) के साथ आज 9 जून को रेणुकूट से हज के लिए रवाना हुए ।

   आपको बताते चलें कि इस बार हज की यात्रा बनारस की जगह लखनऊ से फ्लाइट होने कारण रेणुकूट के चारों हाजी लखनऊ के लिए रवाना हुए। वहां से 12/13 तारीख के मध्य रात्रि को सऊदी अरेबिया के लिए उड़ान भरेंगे।

   इन चारों हाजियों को विदा करने के लिए मुस्लिम समाज के काफी लोग एकत्रित होकर फूल माला पहनाकर धार्मिक नारा “नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर ” लगाते हुए हज की यात्रा पर जाने वाले वालों को विदा किया।

 

     

 

 इस अवसर पर हाजियों से मिलने पहुंचे नसीर ए मिल्लत सरपरस्त दारुल उलूम कादरिया नूरिया बहाडू , हाजी फकीर अली चेयरमैन दारुल उलूम कादिरिया ।बहाडू एवं इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज दुद्धी, लियाकत अली खान चेयरमैन जामा मस्जिद रेणुकूट ,हफीज कयामुद्दीन,सूरज ओझा अध्यक्ष व्यापार मंडल रेणुकूट ,डब्लू सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत रेणुकूट, सैयद अंसारी उपाध्यक्ष व्यापार मंडल रेणुकूट, हाजी आलम, हरिनारायण गुप्ता , फजले हसन,वकील भाई,     सद्ददाम,अस्लम, मुुुख्तार,जाकिर,नूर आलम ,ताहिर अंसारी, शहजाद,सलीम, के साथ-साथ भारी संख्या में लोग पहुंचे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button