खुशी केशरी ने 12वीं में साइंस स्ट्रीम में सोनभद्र में किया टॉप।

सोनभद्र/उत्तरप्रदेश।
इस साल लगभग 22 लाख 50 हजार 742 छात्रों ने यूपी बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा दी थी। जिनके रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो गया ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) के परिणाम 2022 भी घोषित कर दिए गए । इस साल लगभग 24 लाख 11 हजार छात्रों ने इंटरमीडिएट की तीनों स्ट्रीम की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से तकरीबन 22 लाख 50 हजार 742 छात्र ही बोर्ड एग्जाम में उपस्थित हुए थे। इन सभी छात्रों को अपने रिजल्ट का बेस्ब्री से इंतजार था।
आज 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ ।परिणाम घोषित होने के उपरांत टॉप अभ्यर्थियों का बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया इसी कड़ी में जनपद सोनभद्र के अनपरा निवासी गोविंद केसरी की पुत्री खुशी केशरी छात्रा डॉ अम्बेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अनपरा ,सोनभद्र ने 12वीं में साइंस स्ट्रीम (इंग्लिश,हिंदी,भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गाणित) में 454/500 अंक प्राप्त कर(90.8%) प्रतिशत के साथ अपने स्ट्रीम में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोविंद केशरी के यहाँ बधाई देने वालो का सिलसिला शुरू हो गया।गोविंद केशरी ने क्राइम जासूस से बात करते हुए बताया कि उन्हें अपने बेटी पर गर्व है और उनकी बेटी आगे जो भी पढ़ाई करने चाहे उसके लिए हमेशा खड़े रहेंगे।