Uncategorized

महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर मनाया गया बलिदान दिवस।

दुद्धी / सोनभद्र ।
जनपद सोनभद्र के दुद्धी कस्बे से सटे मल्देवा स्थित महारानी दुर्गावती स्मारक स्थल पर शुक्रवार को महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत आराध्य प्रकृति शक्ति बड़ादेव के आह्वान पर 52 गढ़ के देवी देवताओं का सुमिरन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।तत्पश्चात बड़ा देव का आरती कर हल्दी अक्षत से तिलक लगाकर महारानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया ।मुख्य धर्माचार्य अनिल सिंह ने पूजा पाठ करवाया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोंडवाना महासभा प्रदेश अध्यक्ष असर्फी सिंह परस्ते तथा विशिष्ट अतिथि देव शाह उरेती व सुरेंद्र सिंह रहे।
कार्यक्रम संयोजक अखिल भारतीय आदिवासी महासंघ के जिला अध्यक्ष फौजदार सिंह परस्ते ने कहा कि हम सभी समाज के लोग आज के दिन को आदिवासी बलिदान दिवस के रूप में मनाते हैं।वीरांगना रानी दुर्गावती इतिहास के पन्नो मे हमेशा याद की जाती रहेंगी।जिसे आदिवासी समाज हर साल 24 जून को याद करता है।आज आदिवासी समाज को महारानी दुर्गावती से शिक्षा लेने की जरूरत है।आज आदिवासी समाज की ध्रुवीकरण पर सबकी नजर है लेकिन प्रकृति पूजक आदिवासी समाज एक जुट रहकर अपने समाज तथा देश हित में हमेशा योगदान देता रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनारायण नेटी ने किया।

इस दौरान  हीरामणि सिंह,मनबस देवी,नैना देवी, सरिता देवी,सगुनी देवी, दयाशंकर, रामधनी, रामजीत, हरिलाल, गिरधारी लाल धर्माचार्य, बुद्धि नारायन खरवार, राम लखन पनिका, राजकुमार पोयाम, रामफल,गुड्डू, अनिल सिंह,रूप नारायण, अवध सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन बुद्धिराम खरवार ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button