अकीदत के साथ मनाया गमे आसूरा – निकला ताजिये के साथ जुलूस।
पिपरी /सोनभद्र।
मुस्लिम समाज का गमगीन पर्व मोहर्रम बड़े ही एहतेराम के साथ झंडा जुलूस व ताजिया निकालकर मनाया गया।
आप को बताते चले कि रेनूकूट में बरकत युवा कमिटी के एवम राजाये मुस्तफा कमिटी द्वारा शेख जलालुद्दीन के सरपरस्ती में ताजिये के साथ मोहर्रम का मातमी जलूस जमा मस्जिद इमाम चौक से शुरू होकर मेन रोड होते हुए दर्जी मार्केट पहुंचा जहां इमाम चौक दर्जी मार्केट का ताजिया के साथ उसका मिलान हुआ ।
उसके बाद छोटी बड़ी सारी ताजिया आगे बढ़ते हुए रेणुकूट पुलिस चौकी के समीप पहुंची यहां मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा कुछ खास लोगों को साफा बांधकर इस्तकबाल किया गया ।
वहां पर लड़कों द्वारा हैरतअंगेज करतब भी दिखाए गए और छोटे छोटे बच्चों व बड़े बुजुर्ग सभी हसन हुसैन के नारे लगाकर कर्बला की दास्तान को याद कर फूट फूट कर रो रहे थे।
वही नगर के जुलूस के लिए जगह-जगह पानी,शर्बत,खिचडे़ की व्यवस्था रही। जुलूस शिवा पार्क, चाचा कॉलोनी होते हुए मुर्धवा लालता सिंह पेट्रोल पंप को जाकर वहां से लौटते हुए रेणुकूट कर्बला तक गया।
रेणुकूट दर्जी मार्केट के रहने वाले दो लड़कों मुमताज और नीरज चौरसिया द्वारा अपने कारीगरी हुनर से देवा शरीफ की आकृति को ताजिया के रूप में दर्शाया जिसे सभी लोगों ने बहुत सराहा एवं उनका कमेटी के द्वारा इनाम देकर हौसला बढ़ाया गया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत विभाग द्वारा भ्रमण कर रहे ताजिया के साथ जे ई अविनाश श्रीवास्तव, संजय सिंह टी जी 2 एवं लाइनमैन जुलूस के आगे पीछे एहतियात के तौर पर चल रहे थे ताकि किसी प्रकार की बिजली से अप्रिय घटना घटित ना हो सके।
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चंदेल थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ,रेनूकूट चौकी प्रभारी शिव कुमार ,एस.ई. दिनेश यादव एवम भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा चाक चौबंद रखते नजर आये ।
इस मौके पर ताजियादार इस्लाम और असफाक कुरैसी के साथ साथ नसीम खा,अजीम खा,जावेद कुरैसी, शेरू खा, बाबर खा,ताहिर,अनवर अंसारी,सिंटू,मंज़र,कमाल, चंदू,राजू,,ललऊ, सद्दाम,अल्ताफ,सन्ने,आसिफ,रियाज़ कुरैसी आदि लोग मौजूद रहे।