देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के दृष्टिगत तिरंगा के साथ हुआ मैराथन दौड़।

पिपरी/सोनभद्र।
(दीपू तिवारी,क्राइम जासूस)
हमारा देश इस साल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से पिपरी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी श्री अंशुमान सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दिग्विजय प्रताप सिंह के द्वारा पिपरी में एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।इस दौड़ का पिपरी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के राष्ट्रीय ध्वज को लहरा कर आगाज किया। पिपरी चेयरमैन खुद स्पोर्ट्समैन होने के कारण उनके द्वारा भी दौड़ लगाई गई । इस दौड़ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों में से 1 से 15 स्थान पाने वालों को पिपरी चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पिपरी अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत में “हर घर तिरंगा” अभियान 13 से 15 अगस्त, 2022 तक आयोजित किया जाएगा। जिसमे हर घर तक तिरंगा पहुचाया जा रहा है और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहेंं हैंं।