देश भक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने के दृष्टिगत खुद एडिशनल एसपी शामली ने तिरंगा के साथ लगाई मैराथन दौड़।

शामली/ उत्तरप्रदेश ।
हमारा देश इस साल अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद शामली में पुलिस विभाग द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया ,
जिसमें पुलिस के जवानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
इस दौड़ को हरी झंडी दिखा कर आरंभ किया गया। स्वयं एडिशनल एसपी ने इस दौड़ में हिस्सा लिया।
इस दौड़ में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को एडिशनल एसपी श्री ओ पी सिंह एवं मौजूद अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।पिपरी एडीशनल एसपी शामली श्री ओ पी सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत में “हर घर तिरंगा” अभियान 13 से 15 अगस्त, 2022 तक आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर श्री ओ पी सिंह ने कहा कि लोगों में देश भक्ति और जन सेवा के लक्ष्य के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना जगाने के उद्देश्य से तिरंगा रैली, मैराथन दौड़ आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा, हमारे वीर सपूतों के बलिदान से ही हमें एक स्वतंत्र देश का नागरिक होने का सम्मान मिला। आज हम अपने उन्हीं वीर सपूतों को याद कर के उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।