11 वर्षीय बालक लापता मामला दर्ज बालक की खोजबीन में जुटी पुलिस।
दुद्धी सोनभद्र।
कोतवाली क्षेत्र के जपला गांव एक 11 वर्षीय बालक लापता हो गया है। बालक के लापता होने से परिजनों में रो रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने बालक के चाचा के अमरनाथ यादव की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रंजीत कुमार पुत्र दयाली निवासी जपला 31 जुलाई से लापता हो गया है परिजनों नेइधर उधर तमाम स्थानों पर खोजबीन किया लेकिन बालक का कहीं आज तक पता नहीं चाहता है। कोतवाली के एसएसआई संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक बालक का कहीं पता नहीं चल सका था। वही बालक के परिजनों ने आमजन से अपील किया है कि यदि इस बच्चे की जानकारी किसी को भी होती है या कहीं यह बच्चा दिखाई देता है तो इसकी सूचना सोनभद्र पुलिस अधीक्षक दुद्धी पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली प्रभारी दुद्धी और मोबाइल नंबर
8127195 914 अवश्य देने की कृपा करें।।