Uncategorized
पिपरी रेंज वन विभाग में निकाली गई तिरंगा यात्रा एवं हर घर तिरंगा का हुआ शुभारंभ

दीपू तिवारी संवाददाता
सोनभद्र/पिपरी रेंज वन विभाग में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी श्री वीके पांडे एवं डिप्टी रेंजर श्री धीरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आवासीय कॉलोनी एवं कार्यालयों के कर्मचारियों ने साथ मिलकर तिरंगा यात्रा निकाली।
वन क्षेत्राधिकारी श्री वीके पांडे ने आह्वान किया कि सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा लहरा कर आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव के भागीदार बने। और हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
इस अवसर पर डिप्टी रेंजर श्री धीरेंद्र कुमार मिश्रा, वन दरोगा, संजीव कुमार, शैलेंद्र कुमार, विमल, रामफल वन रक्षक, फूलचंद यादव वनरक्षक, बिहारी पांडे वनरक्षक, एवं अन्य लोगों की उपस्थिति रही।