Uncategorized
जल्द सोन इको पॉइंट को पर्यटकों के लिए विकसित किया जाएगा।

रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र।
सोन इको प्वाइंट का जिलाधिकारी सोनभद्र के जिलाधिकारी श्री चंद्र विजय सिंह के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
उनके द्वारा पूरे सोन पॉइंट को भृमण कर बारीकी से पूरा जायजा लिया।इस इको पॉइंट को इतना सुन्दर बनाना है कि पर्यटन इसके तरफ आकर्षित हो जिससे पर्यटक को बढ़ावा जिया जा सक।
टूरिज्म प्वाइंट को विकसित करने, स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने व खान-पान की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की कार्ययोजना तैयार की गई एवम अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया ।