जब तक 40 एमवीए का जला हुआ ट्रांसफार्मर बदल नही जाता तक तक के लिए बिजली विभाग द्वारा कुछ घण्टो के लिए वैकल्पिक व्यवस्था।

पिपरी/सोनभद्र ।
पिपरी स्थित पावर हाउस में शनिवार की रात आकाशीय बिजली के कारण 133/33 रिहंद जल विधुत गृह पिपरी 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के करण 33 KV कनहर पोषक से प्रोषित होने वाले उपकेंद्र डुमरडीहा,अमवार ,घिवही व 33 KV नादिरा पोषक से प्रोषित होने वाले उपकेंद्र कुंडाडीह,नादिरा,बभनी ,बीजपुर व 33 KV न्यू दुद्धी पोषक से प्रोषित होने वाले उपकेंद्र न्यू दुद्धी ,खाड़पाथर व 33 KV न्यू पिपरी पोषक से प्रोषित होने वाले उपकेंद्र न्यू पिपरी के विभिन्न 11 KV का वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है ।
जिसमे नाधिरा के उपकेंद्रों से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक,कनहर के उपकेंद्र से शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक,न्यू दुद्धी के उपकेंद्रों से सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक व न्यू पिपरी के उपकेंद्रों से रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली आपूति की जाएगी ताकि लोगो को इस समय के अनुशार पीने का पानी एवम अन्य जरूरी कार्य कर सके ।यह जानकारी आशुतोष श्रीवास्तव (आधीक्षण अभियंता विधुत वितरण मंडल सोनभद्र)ने एक प्रेस विज्ञप्ति के मध्यकम से दी।