Uncategorized
बिजली सप्लाई सुचारु रूप से चालू होने का काउंटडाउन शुरू,कल यानी 6 सितंबर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक हो गाएगी पूर्व के भाती सप्लाई बहाल:- अधिशासी अभियंता।

पिपरी/सोनभद्र।
बीते 9 दिनों से आकाशीय बिजली गिरने के कारण 133/33 रिहंद जल विधुत गृह पिपरी स्थित पावर हाउस में 40 एमवीए का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बिजली सप्लाई बाधित चल रही है ।आज 5 सितंबर को रात्रि लगभग 1 बजे तक टेस्टिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा और कल सुबह सुबह 9 से 12 के बीच बिजली पूर्व के भांति चालू होने की संभावना है। ।विद्युत वितरण खंड पिपरी के अधिशासी अभियंता सुजीत कुमार गुप्ता ने क्राइम जासूस से बताया कि यह बजली सुचारू रूप से चालू करते समय इस ट्रांसफार्मर पर एक साथ पूरा लोड न देकर एक एक करके सभी उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई चालू की जाएगी ।