Uncategorized

ओनर्स एसोसिएशन का लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी।

सोनभद्र/उत्तरप्रदेश।
सोनांचल ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में खनिज विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के साथ गुरुवार 22 सितंबर से शुरू हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहा। मिली जानकारी के मुताबिक सोनभद्र के बालू, बोल्डर, गिट्टी की खदानों पर लोडिंग के लिए ट्रक नहीं जाने के समर्थन के साथ ट्रक स्वामी अपने वाहनो को बंद रखकर जब तक मांग पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है|खनन विभाग के उत्पीड़न के खिलाफ ट्रक ओनर्स एसोसिएशन द्वारा हड़ताल के समर्थन मे मारकुंडी व्यापार मंडल ने भी दिया समर्थन। खनन विभाग के खिलाफ जमकर किया नारेबाजी।

गौरतलब हो कि ट्रक स्वामियों के आंदोलन के चलते गिट्टी बालू सोनभद्र से बाहर के जिलों में नहीं गए तो विकास कार्य प्रभावित हो सकता है। कार्यक्रम के दूसरे दिन ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों व मोटर मालिको ने कहा कि ट्रक मालिकों के उत्पीड़न को लेकर यह निर्णय लिया गया है कि जिस प्रकार से सोनभद्र में खनिज विभाग द्वारा वाहनों को लगातार क्षतिग्रस्त व एकतरफा कार्रवाई मनमाने तरीके से की जा रही है वह निंदनीय है। जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती तब तक यह आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। धरनास्थल पर कमल किशोर सिंह,मंगल मौर्य, विनोद सिंह, राजनारायण सिंह, धर्मेंद्र जायसवाल, बिट्टू यादव, दीपू पांडेय, पंकज राय, भोले पटेल, अमित सिंह, रविंद्र सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button