आज विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर एन०एफ०डी०बी० द्वारा संचालित कैपिसिटी बिल्डिंग एवं वर्कशाप / टेनिंग एवं रिवर रैंचिग अंतर्गत डेढ़ लाख मत्स्य बीज डाला गया।

चोपन/सोनभद्र।
(अशोक मद्देशिया,क्राइम जसूस)
आज दिनांक 21.11.2022 को विश्व मात्स्यिकी दिवस के अवसर पर सोननदी के चोपन घाट में एन०एफ०डी०बी० द्वारा संचालित कैपिसिटी बिल्डिंग एवं वर्कशाप / टेनिंग एवं के०सी०सी० कैम्प का आयोजन तथा सोननदी में 1.50 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का संचय कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विकास खण्ड चोपन के ब्लाक प्रमुख श्रीमती लीला गोंड, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फरीदा बेगम, उप जिलाधिकारी ओबरा श्री राजेश कुमार सिंह उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज श्री रमेश यादव, अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री अरून कुमार पाण्डेय, जिला उघान अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष निषाद पार्टी श्री दया शंकर निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी श्री संतोष साहनी, वरिष्ठ नेता निषाद पार्टी श्री रोहित बिन्द तथा सहायक निदेशक मत्स्य श्री पारस सिंह, ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक श्री राकेश कुमार ओझा, मत्स्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार वरिष्ठ सहायक श्री राजकुमार, प्रगतिशील मत्स्य पालक श्री धमेन्द्र कुमार, श्री अनूप कुमार, आदि द्वारा उपस्थित मत्स्य पालकों को मत्स्य गतिविधियों से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गयी।