Uncategorized
अवधूत भगवान राम के निर्वाण दिवस मनाया गया।

रेनूकूट/सोनभद्र।
आज श्री अवधूत भगवान राम के निर्वाण दिवस पर श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा रेणुकूट में महाराज श्री बाबा सिद्धार्थ गौतम राम के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे 19 सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत आज गरीब निर्बल असहाय लोगों में 121 कंबल व साड़ी का वितरण एवं भंडारा कर सबको प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दुद्धी विधायक श्री रामदुलार गौड़ विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत रेनूकूट की अध्यक्षा श्रीमती निशा सिंह , पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता श्री रामाश्रय ,श्री त्रिपाठी बाबा, एवं शाखा के जूड़े लोग मौजूद रहें ।