जिलाधिकारी एकादश ने विधायक एकादश को 6 रन से पराजित किया ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिलाधिकारी एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाए जवाब में उतरी विधायक एकादश की टीम 143 रन ही बना सकी।

रॉबर्ट्सगंज / सोनभद्र।
अमृत महोत्सव के अंतर्गत सोनभद्र कप टूर्नामेंट में आज 1 जनवरी को नववर्ष के दिन क्रिकेट मैच खेला गया जिलाधिकारी एकादश ने विधायक एकादश को 6 रन से पराजित किया ।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिलाधिकारी एकादश ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाए जिसमें से डीपीआरओ विशाल सिंह ने 17 गेंद पर 23 रन ,एसडीएम निखिल यादव ने 23 गेंद में 26 रन ,एसडीएम रावटसगंज रमेश कुमार ने 16 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने 17 गेंद पर 16 रन तथा जिलाधिकारी सोनभद्र में 11 गेंदों पर चार चौके और 1 छक्के से 27 रन नाबाद बनाएं साथ ही साथ मुख्य विकास अधिकारी 5 गेंदों पर 1 छक्के के साथ 8 रन बनाकर नाबाद रहे। गेंदबाज़ी में कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दो विकेट तथा नवल बाजपेई और शिव को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ । जवाब में उतरी विधायक एकादश की टीम 7 विकेट 0पर 143 रन ही बना सकी. विधायक एकादश की तरफ से राजेश चौबे ने 16 गेंदों में 40 रन ,शिव सिंह ने 14 गेंदों पर 24 रन तथा नवल बाजपेई ने 37 रन की पारी खेली खेली।
मैच का आखिरी ओवर बहुत रोमांचक रहा जिसमे 14 रन बनाने थे । पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को अंतिम ओवर फेकने की जिम्मेदारी दी गई उन्होंने सटीक गेंदबाजी करते हुए मैच के अंतिम गेंद पर नवल बाजपेयी को बाउंड्री लाइन पर आउट करने के साथ ही जिलाधिकारी एकादश की जीत पक्की कर दी ।
जिलाधिकारी एकादश की ओर से एसडीएम रमेश कुमार 3 ओवर में एक मेडन रखते हुए 15 रन देकर दो विकेट लिए । इसके अलावा एसडीओ ओबरा कपिल कुमार ने 9 रन देकर दो विकेट तथा अभिषेक ने 1 विकेट लिया । सदर रमेश कुमार को बेस्ट बल्लेबाज तथा राजेश चौबे को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।