जयंती पर याद किए गए मजदूरों के नेता स्वर्गीय चाचा लाल बहादुर।

रेनूकूट/सोनभद्र।
आज 19 जनवरी को रेणुकूट स्थित स्टेट बैंक के सामने चाचा लाल बहादुर स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष श्री के पी सिंह बबलू एव समिति के समस्त पदाअधिकारियो के नेतृत्व में मजदूरों के नेता स्वर्गीय चाचा लाल बहादुर की जयंती मनाई गई । जयंती के अवसर पर सुबह से ही काफी संख्या में लोग जुटने लगे थे ।
उपस्थित लोगों ने मजदूर नेता चाचा लाल बहादुर के प्रतिमा पर फूलों की माला व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया । औद्योगिक संस्थानों के मालिक और मजदूर के बीच सामंजस्य बैठाकर मजदूरों की आवाज बुलंद करने वाले चाचा लाल बहादुर के कृतित्व को याद किया ।
इसके बाद बारी-बारी से तमाम लोगों ने अपने नेता की कृतित्व को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरान्त चाचा लाल बहादुर स्मारक सेवा समिति के समस्त पदाअधिकारी गण नगर मे स्थित हिन्डाल्को अस्पताल,ई एस आई अस्पताल एव स्वःरामायण राय अस्पताल मे एडमिट मरीजो को फल एव बिस्कुट का वितरण किया।
सभा की अध्यक्षता श्रीमती बिंदु गिरी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य श्री अवधेश सिंह रहे । संचालन रमेश कुशवाहा ने किया । मुख्य वक्ताओ मे चेयरमैन पिपरी श्री दिग्विजय सिंह , श्री कन्हैया चौबे , योगेंद्र सिंह , मस्तराम मिश्रा, विष्णु गुप्ता ,मनोज त्रिपाठी बाबा,ज्ञानधर पान्डेय,बच्चन सिह आदि रहे।
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से मुन्ना सिह,राहुल सिह,पाचु गिरि,राज वर्मा,बिजेन्र्दर सिह,राजन सिह,कुबेर नाथ सिह,अरुण सिह,मेराज,धर्मेन्र्दर सिह,विनय सिह,राजकुमार शर्मा,गिरि बहादुर,रविन्र्दर यादव,सजय सिह,अशोक सिह,उदय सिह इत्यादि के साथ साथ मिडिया के भी कई साथी उपस्थित रहे।