Uncategorized
सड़क हादसे में तीन की गई जान।

पिपरी सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र की पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ बड़ा सड़क हादसा। जिसमें तीन नव युवकों की गई जान , मामला पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी मस्जिद के ठीक सामने मेन रोड का है।
जहां एक बाइक पर सवार युवकों बाइक की भिड़ंत टेलर हो जाने के कारण तीनों की मौत हो गई m तीनों नवयुवक पिपरी के वीआईपी के रहने वाले थे। एक्सीडेंट इतना तगड़ा था कि जो की पहचान करना मुश्किल था।
एक्सीडेंट में मृतक तीनों युवकों की पहचान आशीष पुत्र बबलू दूसरा सौरभ पुत्र दया पाल, तीसरा मोहित जो अपनी नानी के यहां रहता था उसकी नानी कलावती जो की सीचाई विभाग में काम करती थी, मृतक आशीष का बर्थडे मना कर लौट रहे थे । सूचना पर पहुंची पिपरी पुलिस व क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री प्रदीप सिंह चंदेल मौके पर तत्काल पहूच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गए।