Uncategorized
खोई बच्ची को पुलिस ने माता-पिता से मिलाया ।

रेनुकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के रेणुकूट पुलिस चौकी अंतर्गत कोई बच्ची को पुलिस ने उसके परिवार से मिलवाया।
जी हां मामला 7 फरवरी का है एक बच्ची पीहू पुत्री शिव कुमार मिर्जापुर से चलकर रेणुकूट सब्जी मंडी में अपने माता पिता के साथ किसी शादी समारोह में आई थी जो अपने माता पिता से किसी कारण वश बिछड़ गई थी पुलिस ने इसमें तत्परता दिखाते हुए सूचना का प्रसार प्रचार किया ।जिसके कारण उसके माता-पिता को ढूंढा जा सका और अभी इसको रेणुकूट पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक इनके माता-पिता को सौंप दिया गया है।