Uncategorized
नहाने गया बच्चा पानी में डूबा।

(दीपु तिवारी,क्राइम जासूस)
पिपरी /सोनभद्र।
उत्तरप्रदेश के जनपद सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरी हनुमान मंदिर निवासी दो बच्चे एक शुभ ओझा पुत्र श्री पंकज ओझा दूसरा अभिषेक पुत्र श्री सुनील कब्रिस्तान के रास्ते होते हुए डोंगिया नाला घूमने गए जिसमें अभिषेक शौच करने लगा वही शुभ ओझा पानी में तैरने लगा और डूबने लगा जिसको देखते हुए अभिषेक भागते भागते गया और सबको सूचना दिया।
सूचना के बाद पहुंची पिपरी पुलिस और परिवार जन ।उसे खोज में लगे गोताखोरों द्वारा डूबे बच्चे के शव की स्थिति का आकलन कर लिया गया है और निकालने की कोशिश जारी है। आपको बताते चलें कि शुभ ओझा रेणुकूट मुर्द्धवा के ग्रीनलैंड स्कूल में दसवीं का छात्र था।