Uncategorized
फाँसी के फंदे से लटका जंगल मे मिला शव।पुलिस पहचान करने में जूटी।

रेनूकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र की रेनूकूट चौकी क्षेत्र अंतर्गत धौकी नाला के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव फाँसी के फंदे के सहारे पेड़ पर लटका हुआ मिला ।
रेेनुकूट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया शव से बदबू आने के कारण यह अंदेशा लगाया जा रहा है की घटना कई दिन पुरानी हो सकती है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस द्वारा लोगो से शव पहचान करने में मदत करने की अपील करते हुए कहा कि किसी को भी कोई सूचना इस संबंध में मिलती है तो पुलिस को तुरंत सूचना दे।