बड़े हर्षौल्लास के साथ संपन्न हुआ श्री आशीष कुमार पाण्डेय एवं सुश्री सृष्टि का विवाह समारोह। श्री विनोद पाण्डेय (वन क्षेत्राधिकारी चंद्रप्रभा रेंज) ने किया आशीर्वचन।

(दीपु तिवारी,क्राइम जासूस)
वाराणसी /उत्तरप्रदेश।
पंचवटी प्रभु मैरिज लॉन बड़े ही हर्षोल्लास एवं प्रसन्नता के माहौल में श्री आशीष कुमार पाण्डेय का विवाह सुश्री सृष्टि के साथ प्रभु मैरिज लॉन पंचवटी, रामनगर वाराणसी में दिनांक 27-02-2023 को संपन्न हुआ।
वर वधु को आशीर्वचन करते हुए श्री विनोद कुमार पाण्डेय, वन क्षेत्राधिकारी (चंद्रप्रभा रेंज) एवं उनके दामाद श्री गौरव तिवारी एवं गणेश पाण्डेय (पुलिस उपनिरीक्षक) थाना–चोपन एवं पाण्डेय जी की दोनों बेटियां रूमा तिवारी एवं मीनाक्षी पांडे उपस्थित रहे। अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। सभी लोगों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।सभी अतिथियों का स्वागत श्री शोभ नाथ पाण्डेय जी (अवकाश प्राप्त क्षेत्रीय वन अधिकारी ) एवं श्री विनोद पांडेय जी (वन क्षेत्राधिकारी चंद्रप्रभा रेंज) ने किया।