उत्तर प्रदेश

*उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र ब्लॉक कार्यकारिणी म्योरपुर की प्रथम बैठक सम्पन्न*

*उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र ब्लॉक कार्यकारिणी म्योरपुर की प्रथम बैठक सम्पन्न*

म्योरपुर(सत्य पाल सिंह)उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र की म्योरपुर इकाई की ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी की प्रथम बैठक रविवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय मूर्धवा रेनुकूट में अध्यक्ष श्री इक़रार हुसैन एवं महामंत्री श्री आनंद चौबे के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।बैठक का उद्देश्य एक दूसरे से परिचय व संगठनात्मक ढाँचे में सुधार हेतु विचार विमर्श रहा।बैठक को सम्बोधित करते हुए महामंत्री श्री आनंद चौबे ने कहा कि संगठन (organisation) वह सामाजिक व्यवस्था या युक्ति है जिसका लक्ष्य एक होता है, जो अपने कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वयं का नियन्त्रण करती है।
श्री चौबे ने संघ की मूलभावना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षकों के मध्य योजक के रूप में मंच प्रदान करने वाला एक वृहद व मान्यता प्राप्त संगठन है। जो ‘इदम राष्ट्राय’ के महान ध्येय को केंद्र में रखकर स्वाभिमानी,अनुशासित, संगठित व कर्मठ कार्यकर्ताओं के बल पर कार्यरत है।
संघ के अधिकृत प्रवक्ता /संगठन मंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने स्पष्ट किया संगठन का उद्देश्य किसी का विरोध नहीं बल्कि सरकार की मंशा के अनुरूप राष्ट्रहित, शिक्षक हित तथा विद्यार्थीहित में सकारात्मक चिंतन कर सरकार एवं विभाग को रचनात्मक सुझाव देना है।संगठन के कार्यों की समीक्षा करते हुए संगठन को मजबूत व सुदृढ बनाने हेतु कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों हेतु विभिन्न सुझाव दिए गए जिसपर अध्यक्ष श्री इक़रार हुसैन व महामंत्री श्री आनंद चौबे जी ने सहमति व्यक्त किया।
अध्यक्ष श्रीइक़रार हुसैन ने सभी पदाधिकारियों को बैठक को सफल बनाने हेतु आभार प्रकट करते हुए कहा कि संगठन पूर्ण लोकतांत्रिक पद्धति से कार्यरत रहते हुए अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है।उन्होंने विश्वास दिलाया कि संगठन सदैव प्रतिपल आप समस्त शिक्षकों के स्वाभिमान की रक्षा एवं सेवा हेतु प्रतिबध्द है।बैठक में आई टी सेल प्रभारी श्रीमती रश्मि गुप्ता, मधु यादव, बसन्त यादव,सुनील सिंह,नारायणदास गुप्ता,अजय गुप्ता, विनय तिवारी, वेदप्रकाश राय, दिव्येन्दु गोस्वामी,मो0मुजीब,मो0आमिर,अवनीश यादव,मनोज शुक्ल, अलोकरंजन पाण्डेय,समेत समस्त ब्लॉक कार्यकारिणी पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button