Uncategorized

नगर निकाय निर्वाचक नामावली निशुल्क निरीक्षण हेतु मतदाताओं के लिए उपलब्ध।

सोनभद्र/उत्तरप्रदेश।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सोनभद्र द्वारा यह जानकारी दिया गया है कि नगर पालिका परिषद सोनभद्र नगर पंचायत घोरावल, चुर्क-गुरमा, चोपन,ओबरा, डाला रेणुकूट , दुद्धी पिपरी अनपरा के निवासियों की वार्ड वार निर्वाचक नामावली आज प्रकाशित कर दी गई है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सोनभद्र ने बताया कि निर्वाचक नामावली मेरे कार्यालय के अतिरिक्त नीचे वर्णित कार्यालय/ स्थानों में आम लोगों के लिए निशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध है, कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित करना चाहे या किसी व्यक्ति के नाम के संबंध में आपत्ति करना चाहे वह इस संबंध में अपना दावा या पत्ती निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 11:03 2023 से कार्यालय समय के दौरान कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण, राजा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री अधिकारी, कार्यालय नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत एवं नगरी निकाय, संबंधित मतदान केंद्र पर जहाँ आप अपने मत का प्रयोग करते है पर दिनांक 17.03.2023 तक अपराहन 3:00 बजे के पहले वर्णित स्थानों पर तैनात कार्मिकों को या सीधे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सोनभद्र को प्रस्तुत कर सकते है व इस समय के पश्चात प्रस्तुत की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।
कार्यालय जहाँ नगर की निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिये उपलब्ध है उनकी सूची इस प्रकार से है (1) कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी । (2) कार्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी । कार्यालय नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत । (4) जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) । (5) जिस मतदान केंद्र पर आप अपने मत का प्रयोग करते उस मतदान केन्द्र पर ।

 

 

उसके पूर्व   लनगर निकाय चुनाव के लिए blo को  प्रशिक्षण दिया गया ।इसी क्रम में 10 मार्च को  नगर पंचायत चुर्क और नगर पालिका सोनभद्र के लिए  BLO को प्रशिक्षण तहसील सभागार (रॉबर्ट्सगंज) में दिया गया ।उसके उपरान्त मतदाता सूची वार्ड वार प्रकाशित कर BLO द्वारा संबंधित मतदान केंद्रोंंं पर आज मतदाताओं केेे लिए सूची उपलब्ध कराई गई है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button