Uncategorized
कल से बाधित बिजली सप्लाई आज दोपहत तक बहाल कर दी जाएगी।

रेनूकूट/सोनभद्र।
कल रात लगातार हो रही बारिश के वजह से बिजली सप्लाई तार पर पेड़ गिरने के कारण बाधित हो गई थी , लगातार बारिश के कारण उसे सही नही किया जा सका था । कल रात से बाधित बिजली सप्लाई स्वचारु रूप से आज 20 मार्च सुबह लगभग 10 से 11 बजे तक बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है । क्राइम जासूस से बात करते इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता विधुत वितरण खण्ड पिपरी श्री सुजीत गुप्ता ने दी।