सोनभद्र

 बीजपुर पुलिस ने 05  अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चोरी की गयी कुल 92 नग पाइप किया गया बरामद-

बग्घा सिंह/अशफाक कुरैसी)

बीजपुर, सोनभद्र

थाना बीजपुर पुलिस द्वारा वादी दिनेश कुमार मुदुली पुत्र देवराज मुदुली पद – एचआर/एडमिन संस्था जीवीपीआर इजिनियर्स लिमिटेड हैदराबाद, झीलो बीजपुर ग्राम समूह पेय जल परियोजना नमामि गंगे, स्थायी पता ग्राम ओस्ता पली, थाना बालूगांल, जनपद खुर्दा, उडीसा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं 53/2022 धारा 379, 411, 120बी भादवि से सम्बंधित 05 नफर अभियुक्तगण 01. गोविन्द ठाकुर पुत्र हनुमत ठाकुर निवासी ग्राम सिलवानी थाना सिलवानी जनपद रायसेन म0प्र0, 02. राजेन्द्र सिंह यादव पुत्र बलवन्त सिंह यादव निवासी ग्राम रामपुरा खर्द थाना सिलवानी जनपद रायसेन म0प्र0, 03. कंचन सिंह गुर्जर पुत्र श्रीनारायण सिंह गुर्जर ग्राम गुर्जर थाना गुन्गा जनपद भोपाल म0प्र0, 04. अर्जुन भगत पुत्र मुख्तार भगत निवासी ग्राम बरौली जनपद गोपालगंज (बिहार), 05. राजेश कुमार पुत्र बदन प्रसाद निवासी पुनर्वास प्रथम बीजपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो अदद डीसीएम वाहनों 01. MP04GB5987 एवं 02. MP04GB 5571 में लदे हुए क्रमशः 49 नग एवं 43 नग (कुल 92 नग) चोरी की गयी पाइप व लोड करने हेतु हाईड्रा बरामद कर मा0 न्यायालय भेजा गया । अभियोग उपरोक्त से सम्बंधित 03 अन्य अभियुक्तगण की तलाश की जा रही है ।

*बरामदगी का विवरणः-*
*01.* दो अदद डीसीएम वाहनों से कुल 92 नग चोरी की गयी पाइप ।
*02.* एक अदद हाईड्रा ।

*पुलिस टीम का विवरणः –*
*01.* व0उ0नि0 विनोद यादव, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
*02.* उ0नि0 राधेश्याम मौर्या, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
*03.* का0 यशवन्त सिंह, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।
*04.* का0 अमित कुमार तिवारी, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button