Uncategorized

रेनूकूट में ट्रक ने पोल में मारी टक्कर ,बिजली सप्लाई हुई थी बाधित।

रनूकूट/सोनभद्र।
जनपद सोनभद्र के रेनूकूट में रेनूकूट जमा मस्जिद के समीप सुबह 5 बजे एक ट्रक बिजली के खंभे से जा टकराई , जिससे रेनूकूट मूर्धवा खाड़पाथर की बिजली सप्लाई बाधित हो गयी थी ।

आप को बतादे की ट्रक के भिड़ंत से पोल बेंड हो गया था और 1100 watt सप्लाई लाइन का तार भी टूट गया था । सूचना मिलते है sdo श्री सुरेश यादव व बिजली कर्मचारी संजय सिंह, रमेश , रंजन,राजकुमार ,ज्ञान आदि मौके पर मौजूद हो कर पोल को सीधा करने व टूटे तार को सही करने में लग गए । कुछ ही घण्टो की मेहनत के उपरांत बिजली लगभग सुबह 9 बजे चालू कर दी गयी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button