Uncategorized

पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो- विवेक पाण्डेय ।

ओबरा/सोनभद्र।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ0 प्र0 के संस्थापक अध्यक्ष स्व.बालेश्वर लाल की 36 वीं पुण्यतिथि ओबरा स्थित किड्स केयर इंगलिश स्कूल के सभागार में सोनमद्र जनपद ईकाई जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्र की अध्यक्षता में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार के निर्देश पर धूमधाम से मनायी गयी।


गौरतलब है कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में वरिष्ठ, साहित्यकार व पत्रकार नरेन्द्र नीरव व राष्ट्रीय स्तर की कवयित्री लेखक व साहित्यकार डा रचना तिवारी व विशिष्ट अतिथि के रुप मे वरिष्ठ, साहित्यकार व पत्रकार विजय विनीत, अजय भाटिया (सदस्य प्रदेश कार्य समिति ग्रा प एसो उ प्र) एसो जिला प्रभारी महिला ईकाई तारा शुक्ला, पूर्वांचल मीडिया अध्यक्ष/वरिष्ठ पत्रकार विवेक कुमार पाण्डेय, किड्स केयर के प्रबंधक अमरदीप सिंह आदि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर व मां सरस्वती व संस्थापक अध्यक्ष स्व. बालेश्वर लाल के चित्र पर माल्यार्पण कर व मां सरस्वती की वंदना जो मुख्य अतिथि डा रचना तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चातह अतिथियों का बैज अलंकरण व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।सुधाकर मिश्र जिलाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अजय भाटिया ने एसो. के गठन व वर्तमान के विषय से एसो का परिचय दिया।सफल संचालन करते हुए वरिष्ठ, पत्रकार प्रमोद चौबे द्वारा “आज के कठिन दौर में हिन्दी पत्रकारिता “विषयक गोष्ठी का विषय प्रवर्तन मुख्य अतिथि नरेन्द्र नीरव से कराया गया। पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार पाण्डेय ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा और पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून कि मांग पूर्वांचल मीडिया क्लब कर रहा है जल्द ही उत्तर प्रदेश मे पत्रकार सुरक्षा कानून अन्य प्रदेशों के तरह उत्तर प्रदेश मे लागू हो जाएगा। अंत मे श्री पांडेय ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे फर्जी मुकदमे बर्दास्त नहीं किए जाएंगे। विजय विनीत ने जनपद में चल रहे भ्रष्टाचार को रोकने हेतु पत्रकारों का सहयोग मांगा व चल रहे गोरख धंधे व उसमें शामिल लोगो का भी जिक्र किया। सरिता गिरी ने पत्रकारिता पर विचार रखा और पत्रकारों को एकजुट रहने कि सलाह दी। जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सहयोग वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस क़पी तनेजा व जिला मंत्री रामप्यारे ने किया। उक्त कार्यक्रम मे पूर्वांचल मीडिया क्लब के अध्यक्ष/वरिष्ठ पत्रकार विवेक कुमार पाण्डेय को सच्ची पत्रकारिता के लिए अंग वस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर उत्तम सिंह, मनमोहन शुक्ला, अमरदीप सिंह, राकेश अग्रहरी, चन्दन कुमार दुबे. नीरज भाटिया, अनुपम चौबे, अमन खान, पंकज पाण्डेय, राजू यादव, तारा शुक्ला, संदीप शर्मा, संजय श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह, आलोक पति तिवारी, राजेश सिंह आदि सेंकड़ों पत्रकार उपस्थित थे। अंत में जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्र ने सभी का आभार ग्यापन किया गया। उक्त आशय की जानकारी जिलाध्यक्ष सुधाकर मिश्र ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button