*अपना दल एस युवा मंच ने विस्तारित क्षेत्र में नाली,पानी, साफ सफाई के मुद्दे मोर्चा खोला।*
*नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया, आनन्द दयालु पटेल*

अशोक मद्धेशिया
क्राइम जासूस
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र।नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र के ओबरा नगर पंचायत की खराब पड़े सड़क और नालियों का गन्दा पानी बह रहा है सड़क पर बह रहा हैं को लेकर अनवरत संघर्ष कर रहे है जिसको लेकर भलुआ टोला के धइकार बस्ती में ओबरा नगर पंचायत होश में आओ अधिशासी अधिकारी होश में आओ और रोड बनाओ नाली बनाओ रोड बनाओ नाली बनाओ के नारे के साथ प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में हुआ नगर पंचायत ओबरा नगर पंचायत विस्तारित क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है जिसको कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास अधिशासी अधिकारी महोदय द्वारा किया जा रहा है उसी का नतीजा रहा कि विस्तारित क्षेत्र के लोगों के लिए एक भी रुपए का टेंडर ना निकाल कर विपक्ष से मिलीभगत का संकेत है विधानसभा का चुनाव प्रभावित करना चाहते हैं अधिशासी अधिकारी ओबरा नगर पंचायत को आप देख सकते हैं कि यह रोड पर नालियां बह रही हैं रोड का अता पता नहीं है लेकिन वहां पर मरम्मत कराने का भी काम हो गया नगर पंचायत के द्वारा नहीं हो रहा है कोई भी सफाई कर्मचारी नहीं जा रहा है आखिर किस अधिकारी का आशीर्वाद इन्हे प्राप्त है जो यह खुलेआम ओबरा नगर पंचायत के विस्तार क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं यह संघर्ष लगातार जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन और हस्ताक्षर अभियान चलता रहेगा जब तक विस्तारित क्षेत्र के लोगों को हम न्याय नहीं दिला देते हैं मुख्य रूप से शिब्बू शेख जिला महासचिव, शाहिद अली जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच, संतोष कन्नौजिया विधानसभा उपाध्यक्ष, प्रदीप, रिचा देवी , चमकू, बृजेश, दिनेश, सुरेश, सोनी आदि लोग विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे।