मजदूर का सिर कटा शव रेलवे ट्रैक पर मिला, कई सालों से ठेकेदार के यहां मृतक मजदूरी का कार्य करता था।
अशोक मद्धेशिया
संवाददाता
ओबरा/सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओबरा रेलवे स्टेशन और बिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर नवयुवक मजदूर का सर कटा शव मिलने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैली गई। पास से गुजर रहे व्यक्ति ने शव को देख स्टेशन मास्टर को तत्काल सूचना दी। जिसके बाद स्टेशन मास्टर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के मजदूरों से युवक की पहचान रमेश (30) पुत्र लाल मन निवासी खुलदी रोड टेडी तेन ओबरा थाने के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि रेलवे में ठेका मजदूरी पर युवक काम कर अपना भरण पोषण करता था। साथी मजदूरों ने बताया कि हादसे से कुछ घण्टे पहले मृत युवक के मोबाइल पर फ़ोन आया था। जिसके बाद से ही युवक गुस्से में था। उसके बाद ट्रैक के पास युवक का शव मिला। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ किया और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई।
ए.एस.आई. खान ने बताया कि रेलवे में मृतक प्राइवेट ठेकेदार के यहां मजदूरी पर काम करता था मृत युवक, खाना खाने की छुट्टी के दौरान भोजन करने के दौरान फोन आया और उसके कुछ देर बाद युवक का शव देखी गया।
भाई की दुर्घटना की सूचना पे मौक पर पहुंची बहन ने शव की शिनाख्त की मृतक के मामा ने बताया कि ठेकेदार के यहां उनका भांजा कई सालों से काम करता आया है और रोज घर से काम के लिए आता था। गांव के कई मजदूर भी उसी के साथ काम करते है। घर में किसी सदस्य से कोई विवाद नहीं था। काम करने के दौरान ही हादसा हुआ है। हादसे के बाद न ठेकेदार का नंबर मिल रहा न ही साइड पर देखरेख करने वाले मुंशी मेठ का कुछ पता नहीं चल रहा हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर शव को लोढ़ी पोस्टमार्टम के लिए लोढ़ी भेज दिया। ठेकेदार की घटना के बाद से ही ठेकेदार का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा। पीड़ित पक्ष के द्वारा धाने में तहरीर दी गई।