आक्रोश:ऊँचडीह में मारपीट का वायरल विडियो में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में धरने पर बैठे लोग,नारेबाजी
आक्रोश:ऊँचडीह में मारपीट का वायरल विडियो में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कोतवाली में धरने पर बैठे लोग,नारेबाजी
सोनभद्र । पिछले तीन दिन पूर्व ऊँचडीह वायरल वीडियो मामले में रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस पर लचर रवैया अपनाने के कारण आक्रोशित सर्वदलीय लोगों ने आज कोतवाली रॉबर्ट्सगंज का घेराव कर कोतवाल को हटाने और मुकदमे में धाराएं बढ़ाने की मांग किया।
कोतवाली घेराव की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक सहित सीओ सीटी, सीओ सदर मौके पर पहुँच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन प्रदर्शनकारी कोतवाल को हटाने और मुकदमे में धाराएं बढ़ाने की मांग पर अड़े रहे।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ऊंचडीह वायरल विडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि आरोपी पीड़ित पर जानलेवा हमला कर रहे हैं जिस तरीके से अमितेश को मारा जा रहा है वह अमानवीय व दुर्भाग्यपूर्ण है। सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करना और मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा 307, आईटी एक्ट दर्ज नहीं होना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है